पीएचसी सुपरवाइजर पर नर्स से छेड़छाड़ का आरोप

उनाव

कस्बा उनाव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सुपरवाइजर ने साथ में काम करने वाली स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ कर दी। घटना 10 दिसंबर के दोपहर डेढ़ बजे अस्पताल के दफ्तर में हुई। नर्स ने सुपरवाइजर के खिलाफ उनाव थाने में आवेदन दिया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

सुपरवाइजर द्वारा छेड़छाड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक और महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ तीन साल पहले उसने छेड़छाड़ की थी जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी लेकिन मामला राजनीति में उलझकर फिलहाल दबा हुआ है।

मूलत: इलाहाबाद के सुभाषनगर निवासी 27 वर्षीय स्टाफ नर्स ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि 10 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे वह उनाव अस्पताल के कार्यालय में कार्यालयीन कामकाज कर रही थी तभी 50 वर्षीय सुपरवाइजर रामसेवक रायकवार ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद मामला दर्ज किया है। एफआईआर होते ही आरोपी फरार हो गया। वहीं अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि तीन साल पहले भी सुपरवाइजर ने एक अन्य स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ की थी। तब उसने भी एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते मामला दब गया था।